प्रदेश में निकाय चुनावों की तैयारी, मैदान में उतारे बड़े नेता

खबरें अभी तक। प्रदेश में निकाय चुनावों के लिए बिसात बिछ चुकी है, सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिए हैं इसके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने हरिद्वार पहुंचकर एक चुनावी जनसभा की. जहां उन्होंने मेयर प्रत्याशी अनु कक्कड़ और शिवालिक नगर पालिका के चैयरमैन प्रत्याशी राजीव शर्मा के समर्थन में वोट करने की अपील की, साथ ही बीजेपी के बड़े नेताओं ने जनता के सामने भारतीय जनता पार्टी की सरकारों की उपलब्धियां गिनाई और निकायों की व्यवस्था सुधारने का विश्वास दिलाने की कोशिश की.

वहीं इस मौके पर दोनों निकायों के प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया. बीजेपी नेताओं का कहना रहा कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है जनता भाजपा की कार्यशैली से प्रभावित होकर बढ़-चढ़कर भाजपा के प्रत्याशियों को वोट देगी. वहीं बागी प्रत्याशियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कई बागी होकर पार्टी प्रत्याशी के विरोध में खड़े हैं, उन्हें जल्द ही मना लिया जाएगा और अगर कोई भी पार्टी से जुड़ा कार्यकर्ता चुनाव मैदान में डटा रहा तो चुनावों के बाद उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.