सरदार पटेल के जन्म दिवस पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का हुआ आयोजन

ख़बरें अभी तक। सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती के अवसर पर आज देश भर के साथ साथ पंचकूला में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस दौरान दौड़ में भाग लेने वाले बच्चों और पंचकुला प्रशासन के साथ साथ आम जन को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में ‘रन फॉर युनिटी’ जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया गया, अंबाला लोक सभा सांसद रतन लाल कटारिया ने झंडी दिखा कर दौड़ की शुरुआत की।

पंचकूला विधायक व मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद देश की विभिन्न रियासतों को जोडऩ़े का कार्य किया। इसलिए उनकी जयंती पर रन फॉर युनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में कर रहे हैं जोकि देश की एकता और अखंडता का संदेश है। वहीं इस मौके पर अंबाला लोक सभा सांसद रतन लाल कटारिया ने पूर्व में रही कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस ने सरदार पटेल के योगदान को नजर अंदाज किया था।