अंबाला की मंजरी नेहरू पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट की जज बनेंगी..

खबरें अभी तक। युवाओं में आधुनिकता की होड़ से हटकर एक ओर जज्बा और लग्न भी दिखने को मिल रहा है। बात यूपीएससी की करें या फिर किसी भी बड़ी नौकरी की, कोचिंग सेंटरों में लगातार इन नौकरियों के लिए भीड़ देखी जा सकती है आखिर युवा ही कल का भविष्य हैं। फिलहाल खुशी की बात है की मंजरी नेहरु अब हाईकार्ट की जज के रुप में हमारे सामने आएंगीं।  अंबाला की मंजरी नेहरू अब पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट की जज बनेंगी। बता दें कि वकालत की दुनिया में जाने- माने चेहरे रवि नेहरू की बेटी हैं मंजरी नेहरू। भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय के अधीन आने वाले न्याय विभाग ने पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट के लिए 4 अतिरिक्त जजों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है।

जिसमें अंबाला की मंजरी नेहरू का नाम भी शामिल है। मंजरी के पिता रवि नेहरू भी पंजाब- हरियाणा के जज रह चुके हैं। अपने पिता की राह पर चल कर मंजरी ने वकालत की और अब पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट की जज बनकर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिससे परिवार के साथ-साथ अपने शहर का भी नाम रोशन किया है।