इंडियन ओपन पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ

खबरें अभी तक। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  विपिन सिंह परमार ने बिलिंग में इंडियन ओपन पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में 20 देशों के लगभग 100 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। 3 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भारतीय सेना के 7 और 12 महिला प्रतियोगी भी शामिल हैं।वहीं इस मौके पर  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में साहसिक, धार्मिक सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है और ऐसे स्थानों का चयन किया जा रहा है जो प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इस क्षेत्र को रोजगारोन्मुखी बनाने की दृष्टि से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश में पर्यटन संभवानाओं को विकसित करने के लिए 1900 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर की हैउन्होंने पहले की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व में आयोजित पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के नाम पर धन का दुरुपयोग हुआ है और इन आयोजनों में नियती और नियत साफ नहीं होना इसकी वजह रही है। उन्होंने कहा उस समय पैसा कहां लगा यह जांच का विषय है।