झाड़ियों में मिली दो दिन की नवजात बच्ची

ख़बरें अभी तक। त्रिपुरा की राजधानी अगरतल्ला से 30 किलोमीटर दूर सिपाहीजाला में झाड़ियों से दो दिन की नवजात बच्ची मिली है। बताया जा रहा हैं कि एक ग्रामीण ने झाड़ी में नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनी जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस के मुताबिक बताया गया कि इस दो दिन नवजात बच्ची के शरीर को चिटीयों ने काट दिया हैं। जिससे उसकी आंखो और शरीर पर सबसे ज्यादा असर पड़ा हैं। बच्ची की हालत बहुत नाजुक हैं।

विश्रामगंगा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज पन्नालाल साहा ने कहा कि “हम बच्ची को नजदीकी विश्रामगंज अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक चिकित्सा के बाद हॉस्पिटल के अधिकारियों ने उसे इंदिरा गांधी मेमोरियल (आईजीएम) अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।