फिशरी आफिसर पर रिश्वतखोरी का लगा आरोप

खबरें अभी तक। जींद सतर्कता विभाग ने मत्सय पालन विभाग के फिशरी आफिसर को सब्सिडी की फाइल को अप्रूवल देने की एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया. बता दें कि रिश्वतखोर को लघु सचिवालय से गिऱफ्तार किया. पुलिस ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. गांव राजगढ़ निवासी रविंद्र ने सतर्कता विभाग को शिकायत देते हुए कहा कि उसने खेत में दो एकड़ जमीन में मछली पालन के लिए तालाब बनाया है.

सरकार द्वारा मछली पालन पर दी जा रही सब्सिडी का लाभ लेने के लिए उसने मत्सय पालन विभाग में फाइल भेजी हुई है. फाइल को अप्रूवल देने की एवज में फिशरी आफिसर राजेश कुमार वर्मा 20 हजार रुपये की डिमांड की थी. बाद में फाइल अप्रूवल को लेकर सौदा 15 हजार रुपये में तय हो गया.