हाई वोल्टेज की नंगी तारों से करंट लगने के कारण सात हाथियों की मौत

ख़बरें अभी तक। ओडिशा के ढेंकनाल जिले में कमालंगा गांव के पास सदर रेंज में करंट लगने से सात हाथियों की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि ये सातों हाथी जमीन पर बिछी नंगी बिजली के तारो के संपर्क में आ गए थे। जिसकी वजह से उन्हें करंट लग गया। खबरों के अनुसार पता चला हैं कि 13 हाथियों का झुंड पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में भटक गया था। जिसमें से इन सात हाथियो की करंट लगने से मौत हो गई।Related imageबता दें कि हाथियों का समूह कमालंगा गांव के खेतों से होकर गुजर रहा था। तभी वह हाई वोल्टेज नंगी तारों के संपर्क में आ गया। यह तारें रेलवे ट्रैक बनाने के लिए बिछाई गई थीं। जिनकी चपेट में आने से इन हाथियों की मौत हो गई। हाथियों कि मौत के बाद स्थानीय नागरिकों का आरोप हैं कि तारों की ऊंचाई 15 फीट तक होनी चाहिए थी। लेकिन उन्हें केवल 8 फीट की ऊंचाई तक ही बिछाया गया जिसकी वजह से सात हाथियों को इनका शिकार होना पड़ा। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर पारजंग वन विभाग के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सभी मरें हुए हाथियों को अपने कब्जे में ले लिया हैं।