हिमाचल में सतलुज नदी को मिला वाटर-वे का दर्जा

खबरें अभी तक। हिमाचल में बह रही सतलुज नदी को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने नेशनल वाटर वे घोषित कर दिया है । सतलुज नदी देश की उन 111 नदियों में शामिल हो गई है जिन्हे पहले से ही वाटर वे का दर्जा प्राप्त है । पहले चरण में शिमला जिला के सुन्नी सडक पुल से पंजाब के हरीके बांध तक वाटर वे घोषित हुआ है । वाटर वे घोषित होने से आपातकाल में पानी के इस रास्ते का प्रयोग किया जा सकेगा। इससे जहां भाखडा से सीधे बिलासपुर होते हुये सलापड तक और कोलडैम से सुन्नी तक का मार्ग खुल जायेगा ।

बिलासपुर के डीसी विवेक भाटिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होने बताया कि इसके लिये केंद्र अपनी पॉलिसी तैयार करेगा उसके बाद ही यहां जलपरिवहन सुविधायें शुरू हो पायेगीं और इस क्षेत्र में सुविधाओं और विकास के नये द्धार खुलेंगें ।