जिनकी खूबसूरत आवाज से आज भी होती है, लाखों लोगों की सुबह

ख़बरें अभी तक। हिन्दी सिनेमा में अपनी खुबसुरत आवाज से लाखों लोगों के दिलों को जीतने वाली अनुराधा पौडवाल का जन्म 27 अक्टूबर 1952 को हुआ था। इन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की फिल्म अभिमान से की थी। लेकिन इस फिल्म में इन्होंने कोई गाना नहीं बल्कि एक श्लोक गाया था।इसके बाद साल 1976 में फिल्म ‘कालीचरण’ में अनुराधा ने गाना गाया। वक्त गुजरता गया और फिर एक ऐसा मोड़ आया जब लोगों की सुबह इनके भजन सुनकर होने लगी। इन्होंने किशोर कुमार के साथ करीब 300 स्टेज शो किए हैं। वह उन्हें अपने पिता के समान मानती हैं।Related imageअनुराधा पौडवाल की मधुर आवाज ने लोगों को इस कदर दीवाना बना दिया कि लोग उनको दूसरी लता मंगेशकर के रूप में देखने लगे। अनुराधा ने भजन ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड गाने भी गाए हैं। संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री, मदर टेरेसा लाइफटाइम अवॉर्ड, मोहम्मद रफी अवॉर्ड, लता मंगेशकर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। उन्हें 4 बार फिल्मफेयर और 1 बार नेशनल पुरस्कार मिला है।