रोड़वेज कर्मचारियो के समर्थन मे उतरे बिजली बोर्ड की हड़ताल पांचवे दिन भी जारी

खबरें अभी तक। बरारा में रोड़वेज कर्मचारियो के समर्थन मे उतरे बिजली बोर्ड के कर्मचारियो की हड़ताल पांचवे दिन भी जारी है. कर्मचारियो ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर किया रोष प्रदर्शन किया. रोडवेज कर्मचारियो की मांगे नही मानी जायेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी. कर्मचारियो ने आरोप लगाया की हरियाणा सरकार रोडवेज कर्मचारियों के नेताओं से बात ना कर के बल्कि इस जनआंदोलन को तानाशाही तरीके से दबाना चाहती है।

यूनिट प्रधान राजकुमार सैहला ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियो की सरकार से ना तो किसी प्रकार की वेतन बढ़ोतरी या भत्ते बढ़ाने या प्रोमोशन की मांग है. सरकार निजीकरण करने जा रही है हमारी मांग सिर्फ निजी करण के खिलाफ है. सरकार जो धीरे-धीरे कर सभी विभागों में निजी करण कर रही है इसका हम कड़ा विरोध करते हैं।