पानी की बोतल में मिला करोड़ो के सांप का जहर, 4 आरोपी गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। महाराष्ट्र से सांप के जहर की तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां करोड़ों रुपए के सांप के जहर को जब्त करते हुए इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।

बता दें कि सांप के जहर को जब्त करने की यह कार्रवाई महाराष्ट्र में रायगढ़ पुलिस ने की हैं। इस जहर की कीमत 1.7 करोड़ रूपये के आसपास बताई जा रही हैं। बताया जा रहा हैं कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने रायगढ़ के मांडवा जेट्टी से पानी के बोतल में रखे गये सांप का जहर बरामद किया हैं। पुलिस का कहना है कि ये सभी गिरफ्तार शातिर अंतरराज्यीय गिरोह के लिए काम करते हैं।

इस मामले में रायगढ़ के जिन दो आरोपियो से सांप का जहर बरामद हुआ उनमें से एक तो राजाराम जैसवार और दूसरा उदयनाथ जैसवार हैं। इन दोनों ने पुलिस को बताया कि गुजरात के दो व्यक्तियों ने उन्हें यह जहर सौंपा था। इसके बाद पुलिस ने सांप का जहर देने वाले देवीलाल जोशी और संतोषकुमार सिंह को गुजरात के वापी जिले से गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस घटना की सघन जांच कर रही है।