रोडवेज की हड़ताल के समर्थन में 21 शिक्षकों द्वारा अनशन शुरू

ख़बरें अभी तक। हिसार में आज शिक्षा विभाग से सम्बंधित सात संगठनों ने रोडवेज के समर्थन में जिला स्तर पर एक शिक्षक तालमेल कमेटी गठित करके संयोजक भगवान दत्त की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सामने अनशन शुरू कर दिया है। शिक्षक तालमेल कमेटी के संयोजक भगवान दत्त ने बताया कि सभी जब तक सरकार अपना अड़ियल रवैया नही छोड़ती,बातचीत के सही रास्ते पर नहीं आती तब तक सभी शिक्षक सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे।

सभी वक्ताओं ने एक सुर में बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों के बारे में दिया गया बयान कि कर्मचारी अपनी हद में रहें, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपना बयान वापस ले और रोडवेज की सभी मांगों को मानते हुए 720 बसों के  निजी परमिट रदद् करके उनको रोडवेज के बेड़े में शामिल करें। पहले शिक्षको ने लघु सचिवालय पर 3 बजे से 5 बजे तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और शाम पांच बजे से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जो 24 घन्टे तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद क्रमिक अनशन लगातार जारी रहेगा। सभी वर्गों के लगभग एक लाख शिक्षक शुक्रवार को मास कैज़ुअल लीव पर रहेंगे।