वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी किरायेदारों के प्रधानों ने की मीटिंग

खबरें अभी तक। करनाल  में एक निजी  होटल में  पंजाब व् हरियाणा  के वक्फ बोर्ड  की प्रोपर्टी किरायेदारो  के प्रधानो ने की मीटिंग  सभी जिलों के प्रधानो ने लिया बैठक में भाग  लिया.  पिछली सरकार के फैसले  का कर रहे विरोध. आर पार की लड़ाई  लड़ने  का किया फैसला.

हर  वक्फ बोर्ड की प्रोपर्टी की तीन साल बाद बोली होगी  और जो ज्यादा बोली देगा उसको वह प्रोपर्टी किराये पर मिल जाएगी. इन लोगो का कहना है की वह कई दशकों से किरायेदार बने हुए है और प्रोपर्टी को 90  साल के लिए  किराये पर लिया गया  था और उसपर करोड़ो रूपये   खर्च कर बिल्डिंग मकान बनाये हुए है.

प्रधान  घनश्याम   गोयल ने बताया की वह पिछले चार साल से  यह लड़ाई  लड़  रहे है   पिछली सरकार ने   जाते जाते  वक्फ प्रॉपर्टी पर ऐसा कानून बनाया था  की आप इस के तहत किराया दे  और  हर तीन  साल बाद बोली  देकर   प्रॉपर्टी    को  दोबारा  ले सकते  है  ।