अब पॉलीहाउस में उगेगी दो मौसमों की सब्जियां, छात्रों ने बनाया मॉडल

खबरें अभी तक। मंडी के शूलिनी यूनिवर्सिटी के छात्र कार्तिक चौहान ने आधुनिक तकनीक वाले पॉलीहाउस का मॉडल बनाया है.. इस मॉडल को कार्तिक ने आईआईटी मंडी में हुए तीसरे राज्य स्तरीय साईंस कांग्रेस में प्रदर्शित किया. पॉलीहाउस की खासियत यह है कि इसमें एक ही समय में दो अगल-अगल मौसमों की सब्जियां उगाई जा सकती हैं. यह संभव हो पाया है पॉलीहाउस के बीच में लगाई गई ऐडियाबैटिक वॉल से.

कार्तिक ने ऐडियाबैटिक वॉल की सहायता से पॉलीहाउस को दो भागों में बांट दिया है.. इससे पॉलीहाउस के दो भागों में एक ही समय में अलग-अगल तापमान रहेगा.. वहीं कार्तिक ने इस पॉलीहाउस में रेन वाटर हरवेस्टिंग का कंसेप्ट भी जोड़ा है.. पॉलीहाउस के रूफ पर एक वाटर स्टोरेज टैंक लगाया गया है जिसमें बारिश के साथ-साथ ओस का पानी भी इकट्ठा होगा और जरूरत के हिसाब से इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.