दो राज्यों में बाणसागर परियोजना को लेकर विवाद

खबरें अभी तक। बाणसागर परियोजना के तहत मध्य प्रदेश ने यूपी को उसके हिस्से का पानी अभी तक नहीं दिया है. जिसकी वजह से जिले के अधिकारी परेशान हैं. रोस्टर के मुताबिक पानी 15 अक्टूबर से मिलना था. लेकिन अभी तक पानी नही मिला. यूपी के हिस्से का पानी देने के लिए डीएम ने जल्द पानी देने के लिए मध्य प्रदेश और लखनऊ के अधिकारियों को पत्र भेजा है. बता दें कि बाणसागर परियोजना लगभग 32 सौ करोङ रूपये की तीन राज्य मध्यप्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी सिचाई परियोजना है.

परियोजना मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सोन नदी पर बनी है. जिसे पूरा होने में 44 साल का समय लग गया. परियोजना के पूर्ण होने पर 15 जुलाई 2018 को जिले में सिटी ब्लाक के चनईपुर मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन कर इसे किसानों के लिए वरदान बताया था. लेकिन परियोजना के पूर्ण होने के बाद दोनों राज्यों के बीच पैसे को लेकर बने गतिरोध से किसानों कि उम्मीद पर पानी फिरता जा रहा है.