नवंबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, एटीएम कैश में भी आ सकती हैं किल्लत

ख़बरें अभी तक। अगले महीने नवंबर में दिवाली के साथ-साथ और भी कई त्योहार आने वाले हैं। इन त्योहरों के चलते बैंकों में भी अवकाश रहेगा। बताया जा रहा हैं कि एटीएम में भी छुट्टियों के चलते कैश की किल्लत रह सकती हैं।

नवंबर के पहले हफ्ते में ही दिवाली का त्योहार 5 तारीख से शुरू हो जाएगा। इस तरह कई राज्यों में 5 से लेकर के 11 तारीख तक लगातार छुट्टी रहेगी। लेकिन इसका असर दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्य पर नहीं पड़ेगा।दिवाली के बाद 13 और 14 तारीख को बिहार, पूर्वी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों व झारखंड में छठ पूजा के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा उत्तर, मध्य और पश्चिमी भारत के बैंकों में भी काम नहीं होगा। वहीं महीने के अंत में 21 नवंबर,24 नवंबर, 23 नवंबर, को दक्षिण भारत के अलावा अधिकांश राज्यों के बैंको में छुट्टी रहेगी।