एक और ट्रेन हादसे में लोगों की गई जान, CM ममता ने रेलवे को ठहराया जिम्मेदार

ख़बरें अभी तक। पश्चिम बंगाल के संतरागाछी रेलवे स्टेशन के पैदल पारपुल पर लोगों में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ के कारण दो लोगों की मौत हो गई हैं, और लगभग 14 लोग घायल बताए जा रहें हैं।

बताया जा रहा हैं कि एक एक्सप्रेस ट्रेन और दो ईएमयू लोकल ट्रेनें एक ही समय पर स्टेशन पहुंची और ट्रेनों पर चढने के लिए यात्री प्लेटफॉर्म की ओर भागने लगे। ट्रेनों से उतरे यात्रियों के फुट ओवरब्रिज पर चढने और दूसरे यात्रियों के उतरने के कारण भगदड़ की स्थिति बन गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया हैं।

संतरागाछी स्टेशन पर हुई इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि अनदेखी और समन्वय की कमी की वजह से यह दुर्घटना हुई है। सीएम ममता ने मृतकों के परिवारों को पांच- पांच लाख रुपए और घायल हुए लोगों को एक- एक लाख रुपए देने की घोषणा की है।