किसान गन्ना भुगतान की मांग को लेकर 15 दिन से हड़ताल पर

खबरें अभी तक। झबरेड़ा के इकबालपुर सुगर मिल में पिछले 15 दिनों से किसान लगातार किसानों गन्ना भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं..वहीं भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के अध्यक्ष का कहना है कि किसानों का भुगतान काफी लंबे समय से नही हो पाया है, जिसके चलते किसानों में भारी रोष व्याप्त है । किसानों का कहना है अगर जल्द ही उनका गन्ना भुगतान नही किया गया तो वो रोड जाम करेंगे।   पिछले काफी लंबे समय से इकबालपुर के चीनी मिल पर किसानों का गन्ने का 107 करोड़ बकाया है लेकिन मिल प्रबंधन भुगतान की स्थिति में नहीं है.

जिसको लेकर किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है। मिल प्रबंधन ने किसानों को आस्वाशन दिया है कि वह हर हफ्ते 3 करोड़ का भुगतान किसानों को चुकायेगें लेकिन किसानों ने यह बात मानने से साफ इंकार कर दिया। अब देखने वाली बात है की देश को रीड की हड्डी कहा जाने वाला किसान कब तक यूंही आत्महत्या करते रहेंगे।