शिलाई और पांवटा के दौरे पर सीएम जयराम, विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास

खबरें अभी तक। अपने दो दिवसीय शिलाई और पांवटा साहिब के दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर आज शिलाई पहुंच चुके हैं. यहां वे क्षेत्र को करोड़ों की सौगातें देंगे और साथ ही एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इससे पहले आज उड़न खटोले में तकनीकी खराब के कारण उड़ान में देरी हो गई. जिसके कारण वे देरी से शिलाई पहुंचे. शिलाई में अपने कार्यक्रम के बाद सीएम पांवटा साहिब में आयोजित होने वाले शरद महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

इस बार आयोजित होने जा रहे महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या में सिरमौर का सिंहटू नृत्य और कुल्लू की नाटी समेत मंडी का लुड्डी नृत्य आर्कषण का केंद्र रहेगा. आयोजन स्थल को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है. वहीं 24 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांवटा साहिब में कई उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिनमें से पांवटा तहसील भवन का लोकार्पण, 3 आईपीएच की योजनाओं समेत दो पुलों का शिलान्यास, इलेक्ट्रसिटी सब स्टेशन का लोकार्पण और बाद में खोडोवला में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।