हरियाणा रोडवेज़ कर्मचारियों की हड़ताल का 7वां दिन, डीसी रेट पर लगे चालकों को सरकार ने किया कॉल

खबरें अभी तक। हरियाणा सरकार ने 174 चालकों की रुकी हुई भर्ती वाले युवकों को बीती रात काल किया है। जल्द ही नौकरी ज्वाइन करने को कहा है कि सभी लोग अपना मेडिकल करवायें और रोडवेज डिपो में सम्पर्क करें।

वहीं जीएम रोडवेज ने बताया की करनाल डिपो की लगभग 55 बसे ऑन रुट करदी गई हैं। प्राइवेट  बस भी चल रही है। पुलिस ड्राइवर फायर बिर्गेड ड्राइवर सहित अन्य विभागों से ड्राइवर लगाए गए हैं आज हड़ताल का 7 वां दिन है। आम जनता को कई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। जीएम अश्वीन कुमार ने डीसी रेट पर लगे चालकों को बुलाया और कहा है कि वह जल्दी ज्वाइन करें।

फिलहाल सरकार व कर्मचारी दोनों ही टकराव की स्थिति में है और इस टकराव में सरकार का व जनता का नुकसान हो रहा है। जिसकी भरपाई जनता की जेब से ही होगी।