पांवटा साहिब में लगा नाग देवता का मेला, दूर-दूर से शीश नवाने आये लोग

खबरें अभी तक। पांवटा साहिब के सालवाला में इन दिनों नाग देवता का मेला लगा हुआ है. ये प्राचीन मेला राजाओं के समय से चला आ रहा है. मेले में शिलाई विधानसभा और पांवटा के साथ-साथ उत्तराखंड के जौनसार से भी लोग नाग देवता के मंदिर में शीश नवाने के लिए पहुंचते हैं.

यहां पर लोग अपने फसल का कुछ हिस्सा मंदिर में नजर आने के रूप में लेकर आते हैं. और मंदिर में चढ़ाते हैं. लोगों की मान्यता है कि यहां पर नाग देवता आज भी विराजमान है. और सच्चे मन से देखने वाले को कई बार यहां पर उनके दर्शन भी होते हैं. वीवो मंदिर के पुजारी जोकि शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कोटगा गांव के रहने वाले हैं.

वह हर वर्ष यहां मंदिर में आते हैं. मंदिर के पुजारी ने बताया कि प्राचीन समय से यहां पर नाग देवता का मेला लगाया जाता है वह दूर दूर से लोग नजर आने के रूप में अपने फसल का कुछ हिस्सा मंदिर में चढ़ाते हैं.