कुल्लू में 114वीं जन्म शताब्दी मनाई गई, रूस के राजदूत रहे मुख्यातिथि

खबरें अभी तक। कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट नग्गर में निकोलस रौरिक के कलाकार की 114वीं जन्म शताब्दी मनाई गई. जयंती समारोह के कार्यक्रमों के मुख्यातिथि भारत में रूस के राजदूत निकोलाई कुदाशेव रहे. जयंती समारोह शांति पूजा के साथ आरंभ हुआ और इसके बाद भारत, रूस और बैनर ऑफ पीस के ध्वज फहराया गया.

रूस के ध्वज को रूस के राजदूत, भारत के ध्वज को सहायक आयुक्त ने फहराया. इसके बाद रौरिक आर्ट गैलरी के प्रदर्शनी कक्षों में लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन रूस के राजदूत निकोलाई कुदाशेव और सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा की ओर से संयुक्त रूप से किया गया. प्रथम प्रदर्शनी में रूस के बाल कलाकारों की बनाई गई चित्रकला की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.