रोडवेज की हड़ताल का आज 7वां दिन, बैठक रही नाकाम

खबरें अभी तक। हरियाणा में रोडवेजकर्मियों के चल रहे चक्काजाम का आज लगातार सतवां दिन है जिससे आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,,,वहीं स्कूल, कॉलेज जाने वालों स्टूडेंट्स को भी काफी दिकतें आ रही है,,,लेकिन सरकार के सख्त रवैया के आगे झुकने के लिए रोडवेज कर्मचारी तैयार नहीं है, रविवार को चंडीगढ़ में हुई मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और परिवहन विभाग के ACS के साथ तालमेल कमेटी की बैठक बेनतीजा रही.

चार चरण में हुई मैराथन बैठक में भी कोई हल नहीं निकल पाया. बैठक के दौरान बहसबासी की देखने को मिली. और बैठक के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि सरकार कर्मचारियों को दबाना चाहती है लेकिन कर्मचारी नहीं मानने वाले.