हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। गुहला चीका: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी के समर्थन में हरियाणा कर्मचारी महासंघ गुहला  की मीटिंग प्रधान शीशपाल  की अध्यक्षता में हुई जिसमें हरियाणा कर्मचारी महासंघ के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार से अनिश्चितकालीन धरने पर जाने का निर्णय लिया गया महासंघ से संबंधित है सभी सरकारी अर्ध सरकारी विभागों बोर्ड निगमों कारपोरेशन इत्यादि के तमाम कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे मीटिंग में हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर सरकार के हठधर्मिता पूर्ण रवैया पर रोष जताया गया।

हरियाणा कर्मचारी महासंघ गुहला ने बताया की  जब तक रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी महासंघ भी इस में शामिल रहेगा उन्होंने कहा कि महासंघ का मानना है कि राज्य सरकार आलोकतांत्रिक तरीके से कर्मचारियों के शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है जायज मांगे मानने की बजाय कर्मचारियों को निलंबित करने उन पर मुकदमा बनाने गिरफ्तारी करने जैसे कार्रवाई पूरी तरह असंगत और कर्मचारी विरोधी है इनको हरियाणा कर्मचारी महासंघ किसी भी कीमत पर नहीं करेगा।

उन्होंने गुहला कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों से आह्वान किया कि जब तक सरकार तालमेल कमेटी से बातचीत करके 720 प्राइवेट बसे ठेके पर लेने का निर्णय रद्द नहीं करेगी और एस्मा जैसे काले कानून दमनकारी नीतियों को वापस नहीं करेगी तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा प्रत्येक कर्मचारी साथी को इस हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लेने और अपना पूर्ण समर्थन प्रदान करने का मन किया गया ताकि इससे अहंकारी सरकार को जन्म दमनकारी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।