सीएम मनोहर ने रोडवेज यूनियन को दिया बातचीत का न्यौता

खबरें अभी तक। हरियाणा में रोडवेज कर्मियों की चल रही चक्काजाम हड़ताल के आगे हरियाणा सरकार आखिरकार झुक ही गई. और सरकार ने कर्मचारी नेताओं को बातचीत का न्योता दिया है..बता दें कि शनिवार शाम हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की एक आपातकालीन बैठक हुई. जिसमें सीएम के बातचीत के लिए दिए गए निमंत्रण पर पुनर्विचार किया गया.

कर्मचारी नेताओं का कहना है कि सीएम की अपील के बाद कर्मचारी नेता परिवहन विभाग के अफसरों के साथ बैठक में शामिल होंगे. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से अपील की है कि वे जनता की कठिनाई और त्योहारी सीजन को देखते हुए शीघ्र काम पर लौट आएं.

सरकार उनके साथ वार्तालाप के लिए सदैव तैयार है..सीएम के अनुसार सभी यूनियन पदाधिकारियों से अपील है कि वो आज को दोपहर 12  बजे महानिदेशक, राज्य परिवहन, हरियाणा के कार्यालय में पहुंचे. वहां महानिदेशक और अन्य अधिकारी उनसे बातचीत करेंगे.