भारत-चीन सीमा की सुरक्षा को लेकर सरकार की बड़ी चिंता

खबरें अभी तक। भारत-चीन सीमा पर खाली हो चुके गांवों और पलायन कर रहे लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. आए दिन हो रहे चीनी घुसपैठ के मामले ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भारत-चीन सीमा की सुरक्षा सरकार चिंतित है. मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने केंद्र के पास एक प्रस्ताव भेजा है.

जिसके तहत चीन सीमा के आसपास के गांवों को फिर से बसाने की योजना है. केंद्र के पास भेजे प्रपोजल में इस क्षेत्र की बसावट को बढ़ावा देने के लिए और स्थानीय लोगों को फिर से उनके गांव में वापस लाने के लिए कई योजना का प्रस्ताव रखा गया है.. इतना ही नहीं राज्य सरकार  की योजना है की इंडो-चाइना बॉर्डर को पर्यटन के लिए भी विकसित किया जाए.