बीजेपी पार्षद ने दरोगा और महिला वकील की पिटाई की

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक बीजेपी पार्षद की ओर से यूपी पुलिस के एक दरोगा की पिटाई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिटाई का ये विडियो मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके का है, जहां एक बीजेपी पार्षद द्वारा स्थानीय होटेल में हुए विवाद के बाद यूपी पुलिस के दरोगा की पिटाई की गई है. बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले दरोगा एक महिला वकील के साथ इस होटेल में खाना खाने पहुंचे थे और इसी दौरान होटेल के मालिकों से उनका कुछ विवाद हुआ था.

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में स्थित एक होटेल में यूपी पुलिस के दरोगा एक महिला वकील के साथ खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान दरोगा का होटेल के मालिक से किसी बात पर विवाद शुरू हो गया। इस बीच होटेल मालिक ने स्थानीय बीजेपी पार्षद मनीष पंवार को भी विवाद की जानकारी दी और उन्हें मौके पर बुला लिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे पार्षद ने पहले दरोगा से बहस शुरू की और फिर एक के बाद एक दरोगा को कई थप्पड़ जड़ दिए.

विवाद के बीच जब दरोगा के साथ आई महिला वकील ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो होटेल मालिक और पार्षद ने उससे भी मारपीट की। घटना के बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन में महिला वकील ने एसपी सिटी मेरठ की मौजूदगी में आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कराया। जानकारी के मुताबिक जिन बीजेपी पार्षद पर मारपीट का आरोप है वह मेरठ के वॉर्ड नंबर 40 से बीजेपी के पार्षद हैं।