हमीरपुर में पुल न बनने से लोगों में गहरा रोष

खबरें अभी तक। हमीरपुर से शिमला राजमार्ग पर डुग्घा के पास बन रहे पुल का काम धीमी गति से होने पर लोग अब परेशान हो गए है. उपायुक्त से मिले आश्वासन के बावजूद भी दो महीने बीतने पर काम ठंडे बस्ते में होने पर लोगों में गहरा रोष पनप रहा है. पुल का काम कछुआ चाल से होने पर लोगों ने दो टूक शब्दोंमें प्रशासन को चेताया है कि अगर इस महीने पुल का काम पूरा नहीं होता है तो लोग चंडीगढ राजमार्ग पर चक्का जाम करेगें.

लोगों का कहना है कहा कि पुल के काम में देरी होने से आवाजाही प्रभावित है और इस कारण स्कूल कालेज और अन्य लोगो को पिछले कई महीनों से परेशानियां हो रही है. वहीं डुग्घा पंचायत प्रधान रविन्द्र पटियाल ने बताया कि पुल के काम के धीमी गति से चले होने की शिकायत उपायुक्त हमीरपुर से भी अगस्त  माह में की थी जिस पर प्रशासन ने सितंबर माह का समय दिया था लेकिन अब सितंबर माह भी बीत गया है फिर भी पुल का काम पूरा नहीं हो पाया है।