पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के निधन पर शोक की लहर

खबरें अभी तक। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के निधन के बाद देशभर में उनको याद किया जा रहा है. हरिद्वार में भी असंगठित क्षेत्र के प्रतिनिधियों की ओर से गंगा तट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष और उत्तराखण्ड श्रम बोर्ड के सदस्य संजय चोपड़ा ने कहा कि एनडी तिवारी ने उत्तराखण्ड के विकास के लिए सबसे बड़ा योगदान दिया है.

सिडकुल की स्थापना कर हजारों लोगों को रोजगार देने का काम किया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि तिवारी जी एक व्यक्ति के रूप में विचारधारा थे और विचारधारा कभी मरती नहीं बल्कि उनके विचार हमेशा जिंदा रहेंगे.