मणिमहेश समेत भरमौर की ऊंची पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी

खबरें अभी तक। मणिमहेश कैलाश पर्वत समेत भरमौर की सभी ऊंची पहाड़ियों पर शुक्रवार को हुए ताजा हिमपात के कारण पूरा जनजातीय उपमंडल कड़ाके की शीतलहर की चपेट में आ गया है. दोपहर बाद एकाएक मौसम में आए इस बदलाव के कारण लोग घरों में दुबक गए. भरमौरवासी इस समय सर्दियों के लिए अपने मवेशियों के लिए घास और चारे के प्रबंध करने में पूरी तरह से जुटे हुए हैं.

आसमान पर हल्के से बादल आ जाने की स्थिति में सूखे घास को ढकना पड़ता है ताकि बूंदाबांदी से कही यह सूखा घास भीग गया तो सड़ जाने का डर उन्हें सताता है. इसलिए इस समय खिली धूप की ही जरूरत यहां महसूस की जाती है. वहीं अभी तक लोगों की राजमाह और माह आदि की फसलें खेतों में ही हैं।