इलाहाबाद के बाद पहाड़ों की रानी शिमला का भी बदलेगा नाम!

ख़बरें अभी तक। हाल ही में उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया है। इसके बाद शहर का नाम बदलने को लेकर सियासत शुरु हो रही है। इस सियासत का असर अब शिमला में भी देखने को मिल रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि अब हिमाचल की राजधानी शिमला का भी नाम बदल दिया जाएगा।

इस पर हिमाचल प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने अहम बयान दिया है। शिमला में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया के सवाल पर कहा कि यह चर्चा का विषय है, लेकिन अगर श्यामला से शहर का नाम शिमला हो सकता है तो फिर शिमला से श्यामला क्यों नहीं?

बता दें कि शिमला के कालीबाड़ी मंदिर को पहले श्यामला माता के नाम से जाना जाता था। इसीलिए शिमला को सब पहले श्यामला के नाम से ही जानते थे। लेकिन बाद में मंदिर का नाम कालीबाड़ी और शहर का नाम शिमला कर दिया गया। अंग्रेजों ने साल 1864 में इस शहर को बसाया था।