पलवल के बाद फतेहाबाद में टेरर फंडिंग का मामला आया सामने

खबरें अभी तक। पलवल के बाद अब हरियाणा के फतेहाबाद जिले के एक गांव में मस्जिद बनाने के लिए पैसे पहुंचाए जाने मामला सामने आया है। गांव हसंगा में बाहर के कुछ लोग आए और उन्होंने गांव में रहने वाले एक गरीब मुस्लिम परिवार को उसके रहने वाली पंचायती जगह पर मस्जिद बनाने का प्लान तैयार किया था।

सितंबर महीने में फंडिंग के जरिए मस्जिद बनाने का ये मामला तब पंचायत ने पकड़ लिया था क्योंकि जिस जगह पर गरीब मुस्लिम परिवार सालों से रह रहा था वो जगह पंचायती जगह है। इसके बाद बाहर से आए लोग बाचतीत कर मौके से निकल गए। लेकिन बड़ी बात ये रही कि पुलिस और प्रशासन को शिकायत के बावजूद बाहर से आए लोगों की ना तो कोई पहचान की गई और ना ही परिवार से ये पूछताछ की गई कि वे बाहर के लोगों के संपर्क में कैसे आए।

गांव के सरपंच के अनुसार इस परिवार का युवक कलदीप खान संदिग्ध गतिविधियों में शामिल है और कई आपराधिक मामलो में पुलिस उसकी तलाश करते हुए अक्सर गांव में आती रहती थी। फिलहाल पुलिस ने पलवल के मामले के बाद फतेहाबादद में फंडिंग के जरिए मस्जिद बनाने के मामले की जांच की बात कही है।