RSS ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया

खबरें अभी तक। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शहर के हेडगेवार नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीतामढ़ी विभाग संचालक गोपीकांत ठाकुर ने हिदुओं के पास शस्त्र होने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि राक्षसी प्रवृति के लोगों का नाश करने के लिए शस्त्र धारण करना जरूरी है.

हमारे सनातन धर्म में सभी देवी-देवता शस्त्र धारण करते हैं. असुरी शक्तियों के विनाश और धर्म की रक्षा के लिए मर्यादा शांति के मार्ग एकता और शिक्षा के साथ ही अस्त्र शस्त्र धारण करना और उपयोग की जानकारी जरूरी है. उन्होंने एकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राम और रावण युद्ध के दौरान रावण के पास शक्ति अधिक थी. लेकिन धर्म के मार्ग और वानरी सेना की एकता के आगे धर्म की विजय हुई..