नवरात्र का आज सातवां दिन, मां कालरात्रि के मंदिर में लगा जयकारे

खबरें अभी तक। आश्विन माह में आने वाले शारदीय नवरात्र का आज सातवां दिन है. माता के सप्तम रूप का नाम है माँ कालरात्रि है.  मंदिरो में मां दुर्गा के सातवें रुप देवी कालरात्री की आराधना की जा रही है. रेवाड़ी के प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओ का तांता लगा हुआ है. प्रतिदिन भक्त बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर माँ की महिमा का गुणगान कर रहे है.

जैसे जैसे नवरात्र आगे बढ़ते जा रहे है भक्ति अपने चरम पर पहुंच रही है. लगातार छह दिनों से मंदिर में माँ दुर्गा के विविध रूपों की पूजा अर्चना की जा रही है.. जो लगातार नौ दिनों तक होती रहेगी. मां दुर्गा का सातवां रूप देवी कालरात्री के नाम से विख्यात है.  मां का अति भयावह और उग्र रूप है कालरात्री.

सम्पूर्ण सृष्टि में इस रूप से अधिक भयावह और कोई दूसरा नहीं.. किन्तु तब भी यह रूप मातृत्व को समर्पित है. देवी माँ का यह रूप ज्ञान और वैराग्य प्रदान करता है.