सिर्फ 5 दिनों में खरीद सकते हैं सस्ता सोना, केंद्र सरकार ने दी छुट

ख़बरें अभी तक। सोने के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए केंद्र सरकार की आज से गोल्ड बांड योजना की शुरुआत हो चुकी हैं। सरकार की यह स्वर्ण बांड योजना फरवरी तक 5 किस्तों में चलाई जाएगी। इस गोल्ड बॉन्ड में किसी तरह की धोखाधड़ी और अशुद्धता की संभावना नहीं होती है। पहले इस योजना की शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी।

बता दें कि आज से ये बांड 19 अक्टूबर तक के लिए खुला है और बॉन्ड का सर्टिफिकेट 23 अक्टूबर को जारी होगा। गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस सोने के मौजूदा बाजार से करीब 3 फीसदी नीचे है, क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट पर इसमें 50 रुपये की छूट भी मिल रही है। रिजर्व बैंक का कहना हैं कि तय कार्यक्रम के तहत सरकारी स्वर्ण बांड योजना अक्तूबर 2018 से फरवरी 2019 तक हर महीने जारी की जाएगी। इस बांड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया लि. (एसएचसीआईएल), मनोनीत डाकघरों तथा मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई लिमिटेड के जरिये की जा रही है।