सांसद राजकुमार सैनी की जेड प्लस सुरक्षा, नहीं तो होगा चक्का जाम

खबरें अभी तक। लोकतंत्र सुरक्षा मंच ने सांसद राजकुमार सैनी की जेड प्लस सुरक्षा मांगी है। साथ ही कहा कि अगर उनको सुरक्षा नहीं मिली तो जल्द ही प्रदेश में सडक़ों पर आकर चक्का जाम कर देंगे। हरियाणा में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा खतरे में है वहीं कानून का जनाजा निकला हुआ है। ऐसे में केंद्र सरकार को सांसद राजकुमार सैनी को जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध करवानी चाहिए। मंच के प्रदेशाध्यक्ष रमेश पायलेट व जिलाध्यक्ष बक्शी सैनी की अध्यक्षता में कार्यकत्र्ताओं की मीटिंग रेस्ट हाऊस में हुई। मीटिंग के बाद मंच सदस्यों ने शहर में रोष प्रदर्शन कर जिला मुख्यालय पहुंचे।

यहां नायब तहसीलदार अजीत सिंह को केंद्रीय गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मंच ने कहा कि पिछले दिनों मेवात के गांव उटावड़ में सांसद राजकुमार सैनी दर्जनों लोगों ने गाड़ी रोककर जानलेवा हमला किया करके गाड़ी तोडऩे की कोशिश की गई। इससे पहले भी हरियाणा में कई जगहों पर सांसद पर जानलेवा हमला किया जा चुका है। इसलिए मेवात की इस घटना के सभी अपराधियों के खिलाफ संगीन धाराएं लगाकर उनको तत्काल गिरफ्तार किया जाए और सांसद राजकुमार सैनी को अविलम्ब जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। ऐसा नहीं किया गया तो मंच के सदस्य पूरे हरियाणा में सडक़ों पर उतरकर चक्का जाम कर देंगे।