भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल होगें फखरुद्दीन

ख़बरें अभी तक। भाजपा अल्पसंख्यक सैल के महासचिव फखरुद्दीन एडवोकेट ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में जाने की पूरी तैयारी कर ली है। सोमवार को फखरुद्दीन चंदेनी नूंह से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गुरुग्राम के लिए रवाना हुए। इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर से फखरुद्दीन मुलाकात करेंगे और नूंह में विशाल जनसभा करने के लिए तिथि पर राय मशविरा होगा। गुरुग्राम के गजे सिंह कबलाना कांग्रेस नेता ने फखरुद्दीन को कांग्रेस से जोड़ने में अहम किरदार अदा किया है।

बता दें कि फखरुद्दीन एडवोकेट चंदेनी गांव से संबंध रखते हैं और नूंह विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, तो उनके पिता मरहूम हिदायत खान एडवोकेट भी एमपी तक का चुनाव लड़कर अच्छे खासे वोट हांसिल कर चुके हैं। फखरुद्दीन चंदेनी की पत्नी बिलकिश चंदेनी गांव की सरपंच हैं। फकरुद्दीन चंदेनी के भाजपा सरकार में लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ही नहीं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से करीबी संबंध रहे हैं। फखरुद्दीन पार्टी में सुनवाई नहीं होने से कई दिनों से नाराज चल रहे थे। आख़िरकार सोमवार को उन्होंने पार्टी से अलग होने का एलान कर राजनैतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।