सवाल में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल तो भड़क गई दिल्ली सरकार

ख़बरें अभी तक। दिल्ली नगर निगम में प्राइमरी टीचर की भर्ती के लिए हुई परीक्षा में एक सवाल पर आपत्तिजनक शब्दों इस्तमाल करने के कारण बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली सरकार ने इस शब्द के इस्तेमाल से नाराजगी जताई हैं।

दिल्ली में शनिवार को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में एमसीडी प्राइमरी टीचर के लिए परीक्षा कराई गई जिसमें हिंदी भाषा और बोध वाले प्रश्‍नपत्र में एक सवाल पूछा गया कि “पंडित : पंडिताइन तो चमार : क्या होगा? इससे भड़के दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा, ‘यह बेहद ही गंभीर है और किसी भी सूरत में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बता दें कि अनुसूचित जाति की लिस्ट में शामिल जातियों के नाम लेना भी कानूनन अपराध माना जाता है। यही नहीं, हाल ही में देश के एक उच्च न्यायालय ने भी दलित शब्द के इस्तेमाल तक पर रोक लगाई है। जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल पर DSSSB ने खेद जताया और कहा कि इवैलुएशन के दौरान इस प्रश्न को काउंट नहीं करेंगे।