नवरात्र का आज पांचवा दिन, मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

खबरें अभी तक। शारदीय नवरात्र का आज पांचवा दिन है मंदिरों में माँ दुर्गा के पांचवे स्वरुप देवी कात्यायनी की पूजा अर्चना की जा रही है। रेवाड़ी के प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है। भक्त बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर माँ की आराधना कर रहे है वही मंदिर को भी प्रतिदिन सजाया जाता है। मंदिर जय माता दी, बोल सांचे दरबार की जय के नारो से गूंज रहे है।

मंदिर में श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर नारियल और चुन्नी का प्रसाद लेकर मंदिर पहुँच रहे है। नए नए वस्त्र और आभूषण पहनाकर माँ की प्रतिमा का हर रोज़ श्रृंगार किया जाता है। मंदिर को लाइटों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है लगातार नौ दिनों तक मंदिर में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाएगी।

देवी माँ का पाँचवाँ रूप स्कंदमाता के नाम से प्रचलित्त है। भगवान् कार्तिकेय का एक नाम स्कन्द भी है जो ज्ञानशक्ति और कर्मशक्ति के एक साथ सूचक है। स्कन्द इन्हीं दोनों के मिश्रण का परिणाम है। स्कन्दमाता वो दैवीय शक्ति है जो व्यवहारिक ज्ञान को सामने लाती है, जो ज्ञान को कर्म में बदलती हैं।