पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात होने से ठंड का दिखा असर

खबरें अभी तक। पर्वतों पर हिमपात होने से निचले क्षेत्रो में ठण्ड का असर काफी अधिक बढ़ गया हैं. वहीं पर्यटन नगरी डलहौज़ी के साथ लगते क्षेत्र लक्कड़मंडी, खज्जियार, जोत में ठंड का असर काफी अधिक बढ़ गया है. और लोगो ने ठण्ड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए है. और माना जा रहा है. कि इस वर्ष ठण्ड समय से पहले ही आ गई है.  और डलहौज़ी में दुकानदारो ने गर्म कपड़ो की बिक्री के लिए पुरी तैयारियां कर ली है.

व्यापारियों का मानना है कि डलहौज़ी क्षेत्र में ठण्ड तो दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है. और हम व्यपारियों ने गर्म कपड़ो की बिक्री के लिए माल भी रखना शुरू कर दिया है. परन्तु पर्यटन नगरी डलहौज़ी में पर्यटकों के आने पर ही दुकानों में बिक्री बढ़ेगी, और यह उम्मीद भी है कि सर्दी के मौसम का लुत्फ़ उठाने के लिए पर्यटक डलहौज़ी का रुख जरुर करेंगे