नवरात्र का पांचवा दिन आज, मां ज्वाला देवी के मंदिर लगे जयकारे

खबरें अभी तक। जनपद के दक्षिणी छोर पर स्थित शक्तिनगर में ज्वाला देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । नवरात्री प्रारंभ होते ही मंदिरों को अच्छी तरह से सजाया गया सुबह 4:00 बजे भोर से ही मंदिर के कपाट खोल दिए जाते हैं और घंटे घड़ियाल के ध्वनि सुनाई देने लगती है और चारों तरफ भक्ति में संगीत बजने लगता है । ऊतराचंल की राजधानी शक्तिनगर में स्थित मां ज्वालामुखी देवी शक्तिपीठ में शारदीय नवरात्र पर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारी की गई है।

मंदिर के पुजारी परिवार द्वारा साफ-सफाई कर जहां मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है वहीं दूरदराज से आने वाले दर्शनार्थियों के रूकने तथा खाने आदि की सुविधा प्रदान की जा रही है। नवरात्र में मंदिर परिसर के ¨सह द्वार के अंदर व बाहर माला-फूल सहित पूजा के सामानों की दुकानें लगी हैं। नवरात्र में यहां बाहर से आने वाले दर्शनार्थी मंदिर परिसर में अपनी मनौती के पूरी होने पर पुराने बांधे गए नारियल को खोलते हैं और नई मन्नत मांग कर पुन: नारियल बांधते हैं। यहां आने वाले दर्शनार्थी अखंड ज्योति का दर्शन करना नहीं भूलते हैं।