अनाज मंडी में किसानों को बाजरे की फसल बेचने में भारी परेशानी

खबरें अभी तक। हरियाणा सरकार ने एक अक्टूबर से बाजरे की खरीद सरकारी एजेसिंयों के माध्यम से शुरु कर दी है..रोहतक की अनाज मंडी में किसानों को बाजरा बेचने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसान अनाज मंडी में चार से पांच दिन से बाजरे की खरीद को लेकर मंडी में डेरा लगाकर खरीद का इंतजार कर रहे हैं.

मगर सरकार द्वारा जो बाजरे की खरीद को लेकर जो मापदण्ड तय किये है उसे किसान मुश्किल से पूरे कर रहे हैं. सरकार ने बाजरे की खरीद के लिए किसान को सबसे पहले फसल और जमींन का रजिस्ट्रेशन, गेट पास, बैंक खाता, आधार कार्ड होना जरूरी है..अगर किसान के पास ये नहीं है तो वो अपना बाजरा नही बेच सकता है.

किसानों का कहना है कि मंडी में बाजरे बेचने के लिए 5-6 दिनों से रात-दिन इंतजार कर रहे हैं. मगर खरीद करने वाली एजेंसियां काला औऱ नमी बता कर खरीद नहीं कर रही.