देश में दुर्गा पूजा होगी जल्द शुरू, मां की मूर्ति बननी हुई शुरू

खबरें अभी तक। शक्तिपीठों पर नवरात्र मेला की धूम चल रही है तो कुछ दिनों में पूरे देश में दुर्गा पूजा भी शुरू हो जाएगी. और दुर्गा पूजा को दुर्गा उत्सव के नाम से भी जाना जाता है.  मां दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का  वध किया था. इसलिए इससे विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है इसमें 5 दिनों पंडाल में दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर महाषष्टि, महा सप्तमी, महाष्टमी,  महानवमी और विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है.

पिछले कई पीढ़ियों से पंडालों में सजने वाली दुर्गा की मूर्तियां कोलकाता से आए कलाकार तराश कर बनाते हैं, बेजान मिट्टी में इस तरह जान भर देते हैं की बस मूर्ति देखते ऐसा लगता है कि साक्षात मां दुर्गा ही खड़ी हैं. पिछले 28 सालों से मिर्जापुर में दुर्गा की मूर्तियां बनाने का काम करने वाले तपन दास ने बताया कि हम तो सिर्फ कलाकार हैं और सिर्फ मूर्तियां ही बनाना जानते हैं मूर्तियों में जान मां की कृपा से ही आती है.