मुख्यमंत्री की बैठक में हुआ फैसला, TET परीक्षा अब 18 नवंबर को

खबरें अभी तक। लखनऊ में हुई बैठक में सीएम योगी ने एक अहम फैसला लिया जिसमें उन्होंने टीईटी परीक्षा और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की तिथि को आगे बढ़ा दिया है. दरअसल पिछले दिनों कौशांबी में पेपर आउट होने के कारण निरस्त की गई बीटीसी 2015 बैच के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा एक से तीन नवंबर को होगी.

ऐसे में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा अब चार नवंबर की बजाय 18 नवंबर को कराने का निर्णय किया गया है. दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट 10 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. वहीं परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के दूसरे चरण के लिए शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा छह जनवरी को होगी. भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 से 25 दिसंबर तक होगा।