सुंदरनगर में पड़े कूड़े-कचरे ढेर, फेल हुई योजना

ख़बरें अभी तक। देश भर में स्वच्छता अभियान पर जोर दिया जा रहा हैं। वहीं भारत के हिमाचल प्रदेश जिले सुंदरनगर शहर में भी स्वच्छता को कायम रखने के लिए अंडर ग्राऊंड डस्टबिन योजना बनाई गई थी। लेकिन वहां ये योजना फेल हो गई है।

बताया जा रहा हैं कि नगर परिषद के प्रमुख भोजपुर बाजार में स्कूल के सामने बना डस्टबिन कूड़े से भर जाता है, जिसके बाद लोग खुले में कूड़ा-कचरा फैंक देते हैं।शहर से प्रतिदिन करीब 12 टन कूड़ा-कचरा निकला है। यही हालात शहर के अन्य वार्डों के भी हैं, जहां के डस्टबिनों से कई दिन तक कूड़ा नहीं उठाया जाता है।  स्थानीय लोगों ने कई बार नगर परिषद से शिकायत भी की है लेकिन कोई विशेष कार्रवाई नहीं की जा रही हैं।