एक बार फिर से होगा रोडवेज का चक्का जाम, रोडवेज कर्मचारियों ने की तैयारियां पूरी

ख़बरें अभी तक। हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों 16-17 अक्तूबर की हड़ताल के लिए अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ राज्य प्रधान इन्द्र सिंह बधाना व महासचिव सरबत सिंह पूनियां ने यूनियन कार्यालय में बताया कि पिछले साल 13 अप्रैल, 13 मई व 13 जुलाई को परिवहन मंत्री से हुई बातचीत में प्राइवेट रुट परमिट देने की पॉलिसी रद्द करने व विभाग में प्रति वर्ष 1000 सरकारी बसें शामिल करने का समझौता हुआ था.

उन्होंने कहा कि सरकार ने समझौते को रद्द कर किलोमीटर स्कीम के तहत 720 प्राइवेट बसें ठेके पर लेने का निर्णय कर लिया है. उनका कहना है कि  विभाग में सरकारी बसें नहीं आएंगी तो स्थाई रोजगार के अवसर समाप्त हो जाएंगे व छात्र-छात्राओं एवं जनता को मिल रही रियायती व निशुल्क सुविधा समाप्त हो जाएगी।