आज से शुरु हुए नवरात्र, देशभर में सजे मां के दरबार

खबरें अभी तक। आज से नवरात्रि का खास पर्व शुरू हो गया है. भक्तजन नौ दिनों तक पूजा कर मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करेंगे. आज मां शैलपुत्री की पूजा हो रही है. शरद ऋतु में आने वाले आश्विन मास के नवरात्र को शारदीय नवरात्र भी कहा जाता है. साल में चार नवरात्र होते हैं, जिनमें से दो गुप्त नवरात्र होते हैं. लेकिन चैत्र और आश्विन माह के नवरात्र ही ज्यादा लोकप्रिय हैं.

आश्विन नवरात्र को महानवरात्र कहा जाता है. इसका एक कारण ये भी है कि ये नवरात्र दशहरे से ठीक पहले पड़ते हैं. नवरात्र पर देवी पूजन और नौ दिन के व्रत का बहुत महत्व है. नवरात्र के नौ दिनों में मां के अलग-अलग रुपों की पूजा को शक्ति की पूजा के रुप में भी देखा जाता है. नवरात्रिौ के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है.

शैलराज हिमालय की कन्या होने के कारण इन्हें शैलपुत्री कहा गया है. मां शैलपुत्री दाएं हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का पुष्प लिए हुए हैं. इनका वाहन वृषभ है. नवदुर्गाओं में मां शैलपुत्री का महत्व और शक्तियां अनन्त हैं.