आखिर पत्रकार को क्यों दिया देश छोड़ने का आदेश

ख़बरें अभी तक। हांगकांग के एक वरिष्ठ पत्रकार को हांगकांग प्रशासन ने सात दिन में देश छोड़ने का आदेश दिया है। विक्टर मैलेट नाम के ये व्यक्ति एशिया न्यूज एडिटर हैं। दो माह पहले मैलेट ने आजादी समर्थक राजनीतिक पार्टी के नेता एंडी चैन के भाषण का कार्यक्रम हांगकांग प्रेस क्लब में आयोजित कराया था। इसी से चीन और हांगकांग प्रशासन उनसे नाराज हो गया।

बताया जा रहा हैं कि रविवार को हांगकांग लौटे मैलेट को अथॉरिटी ने केवल सात दिन का विजिटर वीजा दिया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने हांगकांग प्रशासन के इस फैसले का समर्थन किया है। साथ ही अन्य देशों को चेताते हुए इस मामले में दखल नहीं देने को कहा है। ब्रिटेन और अमेरिका ने हांगकांग के इस कदम की आलोचना की है। पूर्व ब्रिटिश कालोनी रहे हांगकांग को 1997 में ब्रिटेन ने इस आश्वासन के साथ चीन को सौंपा था कि वह इसकी स्वायत्तता और आजादी बनाए रखेगा।