2019 से पहले बाबा रामदेव ने दिया भाजपा को झटका

ख़बरें अभी तक। एक बार फिर रामदेव ने भाजपा को झटका दिया है. रामदेव ने साफ कहा है कि वे लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी की प्रचार नहीं करेंगे. इससे पहले वे NDtv के एक प्रोग्राम में भी ऐसा कह चुके है. रामदेव ने कहा है कि वे राष्ट्रनिर्माण के काम में लगे हैं, इसलिए वह निर्दलीय भी हैं और सर्वदलीय भी।

बता दें कि रामदेव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि देश में अच्छी लीडरशिप वाली सरकार होनी चाहिए लेकिन, वह वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी की प्रचार नहीं करेंगे।

योगी से बिजनेसमैन बन चुके बाबा ने साल 2014 में खुलकर भाजपा का समर्थन किया था. वे खुलकर मोदी के पक्ष में वोट मांगते नजर आए थे.