बसों की कमी से छात्र परेशान, बस स्टैंड पर जमकर किया हंगामा

खबरें अभी तक। आए दिन रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल कभी सरकार की हठधर्मिता इन सब के बीच पीस रही आम जनता और आम जनता में सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी का हो रह है तो वो है छात्रों का. मंगलवार की सुबह बसों की कमी के चलते परेशान छात्र-छात्राओं का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने गोहाना बस स्टैंड में जमकर बवाल काटा.

इतना ही नही छात्र-छात्राओं ने कुछ देर के लिए रोडवेज डिपो के दोनों मेन गेटों को भी बंद कर दिया. छात्रों का आरोप है कि वो स्कूल कालेज पढ़ने जाते है कहीं घूमने नही. हरियाणा रोडवेज ने जो बसपास बनाए गए है. वो सिर्फ दिखावा है.हरियाणा रोडवेज की बसें कम है. ऐसे में प्राईवेट बसों में जातें है तो रोडवेज के पासों को मान्यता नही दी जाती.

कई बार तो हमें गाली गलौच कर बसों से उतार दिया जाता है. ऐसे हालात में हम कैसी शिक्षा ग्रहण करें. सरकार छात्रों के स्कूल-कालेज तक आने-जाने के लिए सुविधा मुहैया करवाए.